तखतपुर

प्रदेश में भाजपा की सरकार लाने आम जनता से चल रहा जनसंपर्क.. दिनेश राजपूत कर रहे हैं विधानसभा का धुआंधार दौरा

तखतपुर – भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला प्रभारी बिलासपुर शिक्षा प्रकोष्ठ दिनेश राजपूत लगातार विधानसभा क्षेत्र तखतपुर का धुआंधार दौरा कर रहे हैं,

दिनेश राजपूत विधानसभा तखतपुर के 165 गांव में पैदल चलकर ग्रामीणों एवं भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए ग्रामीणों से निवेदन कर रहे हैं कि

इस बार विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी की कमल खिला कर प्रदेश में सरकार बनाने एवं विधानसभा तखतपुर में भाजपा का विधायक जीता कर लाने का आग्रह कर रहे हैं l पूरे विधानसभा में दीवाल पेंटिंग का कार्य पूर्ण करा लिया गया है, मोदी की योजनाओं से संबंधित लगभग 50,000 पाम्पलेट का वितरण किया जा चुका है ।

ई रिक्शा के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है l आज दिनेश राजपूत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बैठक में शामिल हुए व ग्राम बांदा के हाट बाजार में शामिल हुए, ग्राम सिलतरा, लिम्ही तखतपुर वार्ड क्रमांक 1 में सघन जनसंपर्क किया गया।

BREAKING