क्राइम

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी 1 घंटे में हुए गिरफ्तार….सराईपाली पुलिस की सक्रियता से पहुँचे सलाखों के पीछे

सूरज सिंह

महासमुंद – जिले में सराईपाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में शिकायत मिलते ही सरगर्मी से तलाश करते हुए दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निवासी पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई की महलपारा निवासी अलित चौहान उर्फ गुडडू एवं मुकेश मानिकपुरी द्वारा जबरदस्ती उसके घर घुसकर उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर भाग निकले है, जिसमें सराईपाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम को रवाना किया, जिसमें पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों को महज 1 घंटे में ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है।

BREAKING