शासकीय सेवा छोड़कर राजनीति में आए दिनेश राजपूत भाजपा टिकट के प्रबल दावेदार….जारी है सतत जनसंपर्क
तखतपुर- तखतपुर विधानसभा क्षेत्र 28 से भाजपा के विधायक टिकट फेहरिस्त में दिनेश राजपूत गुरु जी का नाम राजनीतिक गलियारों में प्रमुखता से लिया जा रहा है, क्योंकि दिनेश राजपूत विधानसभा तखतपुर में 27 वर्षों तक शिक्षकिय कार्य के साथ-साथ शिक्षाकर्मी संघ बिलासपुर के जिलाध्यक्ष रहे , विभाग में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर भी कार्य किया, अनेक संगठनों के भी नेतृत्व इन्होंने किया l शिक्षक रहते हुए यह बेस्ट कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री अलंकरण पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कार से भी सम्मानित किये गए है l दिनेश राजपूत ने अपनी सेवा को 15 वर्ष पूर्व त्याग कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा l वर्तमान में दिनेश राजपूत भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला प्रभारी शिक्षा प्रकोष्ठ बिलासपुर के दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं l इस लिहाज से राजनीतिक गलियारों में टिकट के दावेदारों में प्रमुखता से नाम लिया जा रहा है l
भारतीय जनता पार्टी को प्रबल एवं सशक्त बनाने व विधानसभा तखतपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक बनाने के उद्देश्य से दिनेश राजपूत मोदी सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए प्रचार प्रसार कर रहे हैं जिसके तहत विधानसभा तखतपुर के प्रत्येक ग्राम में दीवार लेखन, लगभग 165 गांव में स्वयं जाकर भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से सतत संपर्क करते हुए जनसंपर्क कर रहे हैं, ई रिक्शा के माध्यम से पूरे विधानसभा में पंपलेट वितरण करते हुए केंद्र की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं दिनेश राजपूत गुरु जी की सक्रियता पूरे विधानसभा में चर्चा का विषय बना हुआ है l इस दृष्टिकोण से यह माना जा रहा है कि 2023 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से विधायक टिकट के प्रबल दावेदार हैं l दिनेश राजपूत का कर्मचारियों, स्व सहायता समूह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,संविदा कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों के बीच जबरदस्त पकड़ है l