तखतपुर

शिक्षकों के प्रमोशन के बाद उसमें संशोधन कांग्रेस सरकार का नया भ्रष्टाचार का तरीका, शिक्षकों को किया जा रहा परेशान..दिनेश राजपूत

तखतपुर : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं जिला प्रभारी बिलासपुर दिनेश राजपूत गुरुजी ने बताया कि कांग्रेस के 5 वर्ष के कार्यकाल में केवल कर्मचारियों को लूटा, धोखा दिया प्रदेश में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को प्रमोशन दिया प्रमोशन के पश्चात शिक्षकों से संशोधन के नाम पर करोड़ों रुपए उगाही किया प्रदेश सरकार की इशारे पर अधिकारियों ने पदोन्नति के समय काउंसलिंग में रिक्त स्थान क़ो छिपा कर रखा। काउंसलिंग के पश्चात संशोधन के नाम पर करोड़ों रुपया उगाही करते हुए संशोधन माफिया का खेल खेला जिससे कांग्रेस सरकार की दलाल मालामाल हो गए । पदोन्नति घोटाला का बू पूरे प्रदेश में फैल गया तब स्वयं मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए प्रदेश की 2723 शिक्षकों का पदोन्नति निरस्त कर दिया और उन्हें फरमान जारी किया कि 10 दिवस के अंदर पूर्व में किए गए पोस्टिंग स्थान पर कार्यभार ग्रहण करें वरना उनके प्रमोशन निरस्त कर दी जाएगी l उन शिक्षकों की क्या गलती जिनको अधिकारियो ने प्रमोशन दिया और लाखों रुपये लेकर शिक्षकों के पदोन्नति स्थान में संशोधन कर स्कूलों में विधिवत कार्यभार ग्रहण भी करा दिए । प्रदेश सरकार की सह पर अधिकारियों एवं दलालों ने करोड़ों रुपया कमाकर मजा मार लिया और कर्मचारी परेशान हो रहे हैं । तत्काल इन शिक्षकों के पक्ष में राज्य सरकार उचित निर्णय ले अन्यथा कर्मचारी 2023 में इस भ्रष्टाचार से लबालब सरकार को इस बार के विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगी l

BREAKING