बिलासपुर

प्रियंका सिंह आत्महत्या मामला:- फ़ेसबुक में वीडियो, फोटो और मैसेज कर बताया कौन कर रहे थे प्रताड़ित, इधर पति और बेटी बता रहे मानसिक बीमार! क्या है सच्चाई?

बिलासपुर – रविवार को न्यायधानी में एक महिला प्रियंका सिंह ने फ़ेसबुक वॉल पर वीडियो, फोटो और मैसेज पोस्ट कर आत्महत्या करने की बात कही और कई रसूखदारों का नाम डालकर अपने मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें उन्होंने छेड़खानी और प्रताड़ित किये जाने को वजह बताया है, वही जब तक पुलिस घर में पहुँचकर उन्हें बचाने की पूरी कोशिश करती है तब तक उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जैसे ही इस घटना की जानकारी शहर में फैली हड़कंप मच गया है, जो कई तरह के कयास लगा रहे है। मामले में पुलिस भी अपनी जांच में जुट गई है, जिनके हवाले से यह बात निकलकर आई है कि महिला के पति और बेटी ने महिला की मानसिक स्थिति ठीक नही होने की बात कही है,

फ़िलहाल पुलिस और भी सभी तथ्यों पर जांच कर रही है कि आखिर सच्चाई क्या है, फ़िलहाल इस मामले में मृतिका प्रियंका सिंह का वीडियो सुसाइड नोट कुछ और ही बयां कर रहा है, जिसमें वह एक एक जिम्मेदार व्यक्तियों के नाम ले रही है, वही अपनी पोस्ट में उन्होंने उन व्यक्तियों के फोटो भी लगाए है, जिसकी वजह से ही यह मामला और भी संजीदा लग रहा है।

“मैं प्रियंका सिंह आत्म हत्या कर रही हूं मेरे मौत के जिम्मेदार पप्पू यादव निवासी श्रीकांत वर्मा मार्ग मैग्नेट मॉल के बाजू साईं दरबार के पीछे दूसरा नागू राव का मकान नीचे किराए से मेरा पड़ोसी डॉ अजीत मिश्रा समर्पण क्लीनिक एडवोकेट हाइकोर्ट दीप्ति शुक्ला बिलासपुर निवासी श्रीकांत वर्मा मार्ग साईं दरबार बाजू गली अनिल शुक्ला साईं दरबार का पंडित पंडित का बेटा विवेक अग्रवाल उर्फ विक्की अग्रवाल श्री राम ज्वेलर्स का मालिक नागू राव उसकी पत्नी पप्पू यादव की पत्नी सभी श्री कांत वर्मा मार्ग साईं दरबार के बाजू गली निवासी है इन सभी की छेड़खानी गुंडा गर्दी से परेशान हो कर आत्म हत्या कर रही हूं।

BREAKING