मल्हार

मल्हार : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपती को रौंदा,मौके पिता पुत्री की मौत, मां गंभीर सिम्स रिफर

मस्तुरी – थाना अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में बच्चे सहित 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई है।
मिली जानकारी के मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम पकरिया मोड़ के पास शनिवार दोपहर 2 बजे के आसपास जांजगीर चांपा जिले अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम अमरताल निवासी आकाश अविनाशी उम्र लगभग 30 वर्ष अपनी पत्नी रामला अविनाशी और अपने बेटी श्रद्धा अविनासी उम्र 5 वर्ष के साथ बाइक क्र.CG 11 BJ 7262 में सवार होकर पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम ध्रुवाकारी अपने ससुराल जा रहा था तभी शनिवार दोपहर 2 बजे के आसपास मल्हार से आगे पकरिया मोड के पास पहुंचा ही था

तभी सामने से अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही आकाश और बेटी श्रद्धा की मौत हो गई वही पत्नी रमला गंभीर रूप से घायल हो गई वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां महिला की हालत गंभीर होने से बिलासपुर हॉस्पिटल रिफर किया गया है। वही पुलिस मृतिको को पोस्टमार्टम में भेज दुर्घटनाकारित अज्ञात वाहन और चालक की पता तलाश में जुट गई है।

BREAKING