पचपेड़ी

अज्ञात कारणों से 11 वर्षीय मासूम ने लगाई फांसी…,पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस जुटी जांच में

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक मासूम ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी है।वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जोंधरा अच्छे नगर मोहल्ले में निवास करने वाले संतोष केवट के 11 वर्षीय बेटे कबीर केवट ने घर के पंखे में रस्सी के सहारे फांसी लगा आत्महत्या कर ली है। मृतक के पिता ने बताया बुधवार को सुबह 8 बजे के आसपास अपने 3 बच्चों को स्कूल जाने की बात कहकर पति पत्नी खेत चले गए थेजिसके बाद उसके बच्चों में बड़ा लड़का चंद्रप्रकाश अपने मझिले भाई के साथ स्कूल चला गया वही छोटा भाई कबीर घर में ही रुके हुए थे जब बड़ा भाई चंदप्रकाश स्कूल से 1,30 बजे के आसपास घर पहुंचा तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है

जिसके बाद बाहर से खिड़की से झांकने पर देखा तो उसका भाई कबीर जो गांव के ही प्राइवेट स्कूल में 5 वीं कक्षा का छात्र था कमरे के अंदर तख़त में कुर्सी लगाकर ऊपर सीलिंग फेन (पंखे) से रस्सी के सहारे झूल रहा था जिसके बाद चंद्रप्रकाश ने इसकी सूचना आसपास के लोगो सहित पिता को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे पिता संतोष केवट ने इसकी सूचना पचपेड़ी पुलिस को घटना की सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर आगे की जांच में जुट गई है।वही इतने छोटे से मासूम ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की यह पुलिसिया जांच कार्यवाही में स्पष्ट होगी।

BREAKING