पचपेड़ी थाने में क्षेत्रीय आरक्षकों का बोलबाला,, ग्रामीणों का भयादोहन कर जारी है अवैध वसूली…

भुवनेश्वर बंजारे
मस्तूरी – ब्लॉक के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में अवैध वसूली की गहराई पचपेड़ी थाना के जड़ों तक है। विश्वनीय सूत्रो की माने तो पचपेड़ी में आम जनता का जीना मुहाल हो गया है। जहा क्षेत्रीय आरक्षकों कि फौज बढ़ते अपराधो को रोकना छोड़ वसूली के काम में मशगूल है। जिनके द्वारा भोले भाले ग्रामीणों को तरह तरह के कानूनी मामलों में फसाने की धमकी देकर अवैध वसूली का गंदा खेल खेला जा रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण यह मामला है जो अब प्रकाश में आया है। ताज्जुब की बात यह है की अपनी ऊंची पहुंच के बल पर पचपेड़ी थाना क्षेत्र के
आसपास में रहने वाले आरक्षक थाने में जमे हुए है। जिनमें आरक्षक गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर और मुरीत बघेल,हरवेन्द्र खूंटे जैसे नाम शामिल है। ऐसे में देखना होगा की आम जनता को राहत पहुंचाने बिलासपुर पुलिस के आला अफसर इस दिशा में किस तरह कि सकारात्मक पहल करती है।


