रायगढ़

मेला देखने गई विवाहिता से गैंगरेप के मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार…आस पास गांव के ही निकले सभी आरोपी

रायगढ़– जिले के पुसौर थाना क्षेत्र निवासी एक नवविवाहिता 20.08.2024 को मेला देखने गई थी, जिसके साथ रास्ते मे गांव के आस पास के कुछ लड़कों द्वारा पकड़कर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई, जिनके द्वारा पीड़िता के बयान और आरोपी से पूछताछ के आधार पर अब तक 7 आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनमे 1 नाबालिग सहित कुल 7 आरोपी
1. राहुल चौहान , 19 वर्ष
2. ⁠मोनू साहु, 23 वर्ष
3. ⁠राहुल खड़िया, 19 वर्ष
4. ⁠उत्तम मिर्धा, 20 वर्ष
5. ⁠नरेंद्र सिदार, 23 वर्ष
6. ⁠बबलू देहरिया, 19 वर्ष
7. ⁠नाबालिग बालक सहित
आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वही आगे की जांच और अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

BREAKING