मस्तूरी- मल्हार रोड में पैदल चल रहे राहगीर को तेज रफ्तार बाइक ने मारी ठोकर…घायल की उपचार के दौरान हुई मौत,

मस्तुरी – थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को हुए एक सड़क हादसे में घायल अज्ञात व्यक्ति की सिम्स में मौत हो गई है वही पुलिस मृतक की पहचान हेतु परिजनों की पता तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी के मल्हार रोड स्थित राठौर लकड़ी टाल के पास मंगलवार शाम 5 बजे के आसपास पैदल चल रहे एक अज्ञात राहगीर जिसकी उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के आसपास की होगी जिसको तेज व लापरवाही पूर्वक चला रहे बाइक क्र. CG 10 BR 3514 के चालक ने पीछे से ठोकर मार घटनास्थल पर ही अपनी बाइक को छोड़ मौके से फरार हो गया था।
जहाँ घायल व्यक्ति को आसपास के लोगो ने डायल 112 की मदद से मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे जहां घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिम्स हॉस्पिटल रिफर कर दिया था जिसकी इलाज के दौरान मंगलवार की रात मौत हो गई।
इधर मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है पुलिस ने लोगो से अपील की है की अगर किसी को मृतक के बारे में कुछ जानकारी पता चले तो मस्तूरी थाना में इसकी सूचना दे। वही पुलिस ने दुर्घटना स्थल से उक्त बाइक को जब्त कर लिया है और उसके चालक की तलाश की जा रही है।