आवारा मवेशीयो से अब किसान हो रहे परेशान…स्थानीय स्तर व्यवस्था बनाने की जा रही मांग
मल्हार – फसलो को मवेशियों से बचाने नगर के सैकड़ो किसानों ने गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुचकर घेराव करते हुए मवेशियों के लिए व्यवस्था बनाने सीएमओ किरण पटेल से चर्चा की। दो घण्टे की समझाइश व चर्चा के बाद सीएमओ ने किसानो को आश्वस्त किया की तत्कालीन व्यवस्था के तहत कुछ दिनों के लिए कार्यालय के पास बने गार्डन में आवारा घूम रहे मवेशियों को रखा जाएगा जिसके बाद जगह देखकर अस्थाई तौर पर मवेशियों के लिए ठिकाना बनाया जाएगा जिसमे किसानों की भी सहभागिता रहेगी। दरअसल खुले में घूम रहे मवेशियों के कारण धान फसल को हो रहे नुकसान की बात कोई नई नही है ऐसी स्थिति हर वर्ष बरसात के दिनों में होती है, और इस विकराल समस्या के समाधान के लिए फसल कटते तक मवेशियो के लिए व्यवस्था बनाई जाती है परंतु इस बार अब तक नही बन सकी थी जिसके चलते किसानों ने उग्र होते हुए नगर पंचायत का घेराव कर दिया। किसानों का कहना था की धान फसल बुआई किये दो माह से ज्यादा हो गए और बियासी व रोपा का कार्य भी हो गया है जिसके बाद धान के पौधे बढ़ने लगे है ऐसे में फसल को मवेशियों बचाने की आवश्यकता है परन्तु यहां के आवारा घूम रहे मवेशी खेतो में घुसकर फसल को भारी नुकसान पहुचा रहे है। किसानों का आरोप था कि पिछली सरकार के महत्वपूर्ण गोठान योजना के तहत यहां गोठान भी नही बन पाया है जबकि 5 वर्ष पूर्व ही गोठान बनाने टेंडर हो चुका इसके बाद भी नही बन पाया है।
किसानों को सहयोग करने की अपील….
सीएमओ ने किसानों से अपील किया कि वे अपने मवेशियो को घर मे ही बांध कर रखे और बाहरी मवेशियो को चिन्हांकित कर तय किये हुए स्थान में रखे व चारा पानी की व्यवस्था करने में सहयोग करे जिस पर उपस्थित नगर के पार्षदों ने अपने एक माह के मानदेय को चारा पानी के लिए देने की बात कहि और किसी भी कीमत में किसानों के साथ खड़े रहकर फसलो को बचाने प्रयास करने की बात कही। इसके अलावा सीएमओ ने आवारा मवेशियो के लिए किसानों द्वारा सुझाए गए स्थल की कांटा तार से घेराई करने में मदद करने की बात कही।