बिलासपुर : जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने फिर पकड़े 2 तस्कर, 9 किलो गांजा बरामद
बिलासपुर – जीआरपी को चांदी की बिस्किट पकड़ने के साथ-साथ बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा को भी पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है दरअसल हीराकुंड एक्सप्रेस के कोच नंबर बी 3 के 63 और 70 नंबर बर्थ में 2 यात्री सफर कर रहे थे। इस दौरान जीआरपी की एंटी क्राइम टीम को सूचना मिली कि इसी कोच पर दो व्यक्ति गांजे की तस्करी कर रहे हैं जिसके बाद टीम ने जांच शुरू की जब टीम इस कोच में पहुंची तो यह दोनों व्यक्ति घबरा गए टीम ने पूछताछ की तो यह जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद टीम ने इनके सामानों की तलाशी ली । इन दोनों के बैग से साढ़े चार चार किलो गांजा जप्त किया गया जिसकी कीमत लगभग 90 हजार बताई जा रही है दोनों ही व्यक्ति गांजे को विशाखापट्टनम से नई दिल्ली लेकर जा रहे थे पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद शादाब और प्रशांत पाल इन दोनों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से ट्रेनों के माध्यम से गांजे की तस्करी का बड़ा मामला पकड़ में आ रहा है जिसकी वजह से लगातार मॉनिटरिंग और सूचना के आधार पर जीआरपी और आरपीएफ सघन जांच कर इन्हें पकड़ भी रही है लेकिन फिर भी समय-समय पर निरीक्षण के दौरान इस तरह से गांजे का पकड़ा जाना कहीं ना कहीं अभियान पर भी सवाल खड़े कर रहा है