रतनपुर
दर्दनाक सड़क हादसे में बिलासपुर के युवा पत्रकार शाहनवाज खान सहित 3 की मौत….पुलिस ने की शिनाख्त,
रतनपुर – बीती रात रतनपुर के खैरा चपोरा के पास दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत की घटना सामने आई थी,
जिसमें आज सुबह परिजनों और दोस्तों के घटनास्थल पहुँचने पर एक मृतक की पहचान बिलासपुर के युवा पत्रकार शाहनवाज खान उर्फ समीर के रूप में हुई है
जिसके बाद साथियों और करीबियों में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना से सभी व्यथित हो गए है, वही मौके पर पहुँची पुलिस ने शाहनवाज की कार और अन्य सामानों के आधार पर उसकी शिनाख्त की है
वही कार में 2 अन्य की अभी पहचान नही हो पाई है, फ़िलहाल इस घटना ने पत्रकार साथियों सहित करीबियों को स्तब्ध कर दिया है।