बिलासपुर

हत्यारी बहु:- सास ने काम करने से किया मना तो बहु ने घसीटकर घसीटकर मारा, घायल सास की हुई मौत,

बिलासपुर – जिले के सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजारपारा से सामने आई इस घटना ने एकबार फिर सास बहु के रिश्ते को कलंकित कर दिया है, जिसमें बहु ने अपनी सास की इस तरह बेरहमी से पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई, मामले में पुलिस ने हत्यारी बहु को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ईश्वर वर्मा ने थाना सीपत में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 05.05.2024 की सुबह करीब 07.00 बजे प्रार्थी की बहु प्रीति वर्मा पति स्व कृष्णा वर्मा उम्र 30 वर्ष के द्वारा प्रार्थी की पत्नी राजकुमारी वर्मा को घर का काम नही कर रही हो कहकर गाली गलौच करते हुये हाथ मुक्का, लात, घुसा से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुये घसीटकर मारने से सीना, दोनो पैर, सिर में चोंट लगा था जिसका ईलाज सिम्स अस्पताल में ईलाज चल रहा है। रिपोर्ट पर थाना सीपत में धारा 294, 323, 506 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वही ईलाज के दौरान 22.05.2024 को सिम्स अस्पताल में राजकुमारी वर्मा की मौत हो गई। जांच के दौरान पीड़िता की मृत्यु आरोपिया प्रीति वर्मा के द्वारा मारपीट करने से आयी चोंट के कारण होना पाये जाने से प्रकरण में धारा 302 भादवि जोड़ी गई है। अपराध की गंभीरता को देखते हुये आरोपिया की पता साजी कर वरिष्ठ अधिकरियों के मार्गदर्शन में प्रीति वर्मा पति स्व कृष्णा वर्मा उम्र 30 साल निवासी बाजारपारा सीपत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निलेष पाण्डेय, सउनि दिलीप प्रभाकर, आरक्षक सुधीर कुजुर, वेंकटेष श्रीवास म. आर. क्रांति मरकाम का विषेष योगदान रहा।

BREAKING