मस्तूरी

मस्तूरी:- खेत में हार्वेस्टर से धान की कटाई कर रहा हेल्फर आया विद्युत तार की चपेट में…मौके पर हुई मौत,

मस्तूरी – थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह 9:30 बजे के आसपास खेत में धान की कटाई कर रहे हार्वेस्टर के हेल्पर की ऊपर से गुजरे 11 केवी विद्युत तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई है।वही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी के बाजार पारा के पास पनभरिया तालाब के पास खेत सरजू यादव के खेत में हार्वेस्टर क्र. PB 11 DF 9036 में हेल्फर मंदीप सिंह पिता सोन सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी अंबाला (हरियाणा) द्वारा खेत की धान कटाई कर रहे हार्वेस्टर में चालक के साथ बैठा हुआ था

जिसके बाद हार्वेस्टर में कुछ खराबी आ जाने के कारण हेल्फर मंदीप हार्वेस्ट के ऊपर चढ़कर गाड़ी की मरम्मत (सफाई ) कर रहा था तभी ऊपर से गुजरे 11 केवी लाइन की चपेट में आ गया जिससे हेल्पर मंदीप बुरी तरीके से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद इसकी सूचना मस्तूरी पुलिस को दी गई, वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।

BREAKING