पचपेड़ी

पचपेड़ी:- पेड़ पर लटकती मिली युवक की लाश, पुलिस जुटी जांच में

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पेड़ पर फांसी से झूलती लाश मिलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पचपेड़ी पुलिस को दी वही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम गोंडाडीहा निवासी नारद केवट पिता स्व: फूलसिंह केवट उम्र उम्र 38 वर्ष बाहर जाकर ईटभट्टे में रोजी मजदूरी का काम करता था।जो कुछ दिनों से लेबर सरदारी का काम कर रहा था जो शनिवार की बीती रात घर में खाना खाकर सो गए थे

जिसकी रविवार सुबह घर से लगे खुद की बाड़ी में अमरूद की पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लटकी हुई लाश मिली है।सुबह जब ग्रामीणों ने पेड़ से लटकती लाश देखी तो इसकी सूचना मृतक के परिजनों सहित पुलिस को दी गई।वही मृतक नारद केवट ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या जैसा कदम उठाया यह पुलिस जांच में सामने आएगी फिलहाल पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंच आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।

BREAKING