पचपेड़ी

पचपेड़ी:- अज्ञात कारणों से नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या… मचा हड़कंप,पुलिस जुटी जांच में

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में एक नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है वही फॉरेंसिक टीम और पचपेड़ी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रैलहा (भड़हा )
में सोमवार सुबह 10 बजे के आसपास सानिया खूंटे पति राधेश्याम खूंटे उम्र 24 वर्ष परिवार के अन्य परिजनों के साथ आंगन( परछी) में बैठी हुई थी, तभी सानिया अचानक से उठकर अपने कमरे में चली गई और दरवाजा अंदर से बंद कर ली काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आने पर परिजनो ने कमरे में जाकर दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद था तभी खिड़की से झांक कर देखने पर पता चला कि सानिया फंखे पर गमछे को फांसी का फंदा बनाकर झूल रही है, परिजन आनन फानन में दरवाजे को तोड़कर फंदे को काट उसे तत्काल मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

जहां डाक्टरों ने परीक्षण उपरांत सानिया को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को शुरुवाती पूछताछ में पता चला कि सानिया की शादी 2020 में राधेश्याम खूंटे के साथ हुई थी जिसकी एक 3 वर्ष की बेटी भी है। वही पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गईं है। वही शाम होने के कारण शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा, मामले में पचपेड़ी पुलिस आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है और परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि नवविवाहिता के आत्महत्या के कारणों का पता चल सके।

BREAKING