कोटा

ऑपरेशन मुस्कान :-  सूरत गुजरात से अपहृत बालिका को किया गया बरामद…आरोपी गिरफ्तार

सूरज सिंह

कोटा – जिले में गुम बालक, बालिकाओं की खोजबीन के लिए मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुम बच्चों की तलाश की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में मध्य प्रदेश, गुजरात एवं अन्य स्थानों से कोटा पुलिस द्वारा अब तक 04 नाबालिग बच्चों को मुस्कान अभियान के अंतर्गत बरामद किया गया है। गौरतलब है कि 21 फरवरी 2023 को कोटा थाने में शिकायत दर्ज हुई कि एक नाबालिग लड़की उम्र 16 साल 11 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है, रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अपहृत बालिका एवं आरोपी की पतासाजी लगातार की जा रही थी। विवेचना दौरान अपहृत बालिका एवं आरोपी का साइबर सेल बिलासपुर की मदद से सूरत गुजरात में होने की जानकारी होने पर कोटा पुलिस टीम सूरत गुजरात रवाना हुई थी। सूरत गुजरात में आरोपी शिवम दुबे के कब्जे से सुरत इच्छापुर विजय डेयरी में अपहृत बालिका को बरामद कर दिनांक 18.06.2023 को परिजनों को सुपुर्द किया गया। आरोपी शिवम दुबे पिता लालचंद दुबे उम्र 25 साल निवासी लिटिया थाना कोटा के विरुद्ध अपराध धारा सबूत का पाए जाने से मामले में धारा 366,376(2)(ढ),भा.द.वी. 4,6 पॉक्सो एक्ट की धारा जोड़कर आरोपी शिवम दुबे को गिरफ्तार कर विधिवत‌् कार्यवाही की जा रही है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम साहू, सउनि. राजकुमार प्रसाद, धीरज जायसवाल का सराहनीय योगदान है।

BREAKING