बिलासपुर
दिन दहाड़े सुने मकान का टूटा ताला…तोरवा थाना क्षेत्र की घटना, सोने चांदी के जेवर सहित लाखों की चोरी
सूरज सिंह
बिलासपुर – तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हेमुनगर केशव मुर्राभट्ठा के पास प्रार्थिया निशा सिंह के सुने मकान में गुरुवार की सुबह 10 बजे से 5 बजे के दौरान दिन दहाड़े ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर सहित नगदी रकम की चोरी की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया गुरुवार को 10 बजे के लगभग सत्संग में शामिल होने घर मे ताला लगाकर गई थी, शाम 5 बजे जब वह वापस घर पहुँची तो देखा गेट के अंदर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर और नगदी 6 हजार रुपए गायब थे, जिसकी शिकायत प्रार्थिया ने तोरवा थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380-IPC, 454-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।