ससुराल से बाइक पर वापस मस्तूरी लौट रहे युवकों को तेज रफ्तार हाइवा ने लिया चपेट में….तीनो हुए गंभीर रूप से घायल
कोटा – थाना क्षेत्र के कोटा – पंडरापथरा मार्ग पर ग्राम सलका के पास हाइवा ने बाइक सवार 3 लोगो को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक में सवार 3 लोगो को गंभीर चोटे आई है।जिसे बिलासपुर स्थित हॉस्पिटल रिफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर लगभग 3 बजे मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम सरगंवा निवासी हिरेंद्र पुरेना,धर्मेंद्र कुर्रे एवं विक्की टंडन तीनो हिरेंद्र के ससुराल ग्राम करवा (टेंगनमाडा) गए हुए थे जो दोपहर 3 बजे के आसपास अपने बाइक क्र. CG 22 X 7283 से वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी कोटा – पंडरापथरा मार्ग के ग्राम सलका के पास तेज एवं लापरवाहीपूर्वक हाइवा क्र.CG 10 AA 2825 के चालक ने बाइक सवारों को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी
जिससे बाइक सवार दूर खेत में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। वही घटनाकारित हाइवा को चालक मौके पर ही छोड़ फरार हो गए। वही अन्य राहगीरों ने डायल 112 को घटना की सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल कोटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद बिलासपुर स्थित हॉस्पिटल रिफर किया गया। वही घायलों के परिजनों को इस घटना की सूचना उपरांत पुलिस हाइवा ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।