VIDEO: मानवीय संवेदनाओं को तार तार करती हुई फिर एक वीडियो हुई वायरल…अधेड़ महिला की सरेराह डंडे से पिटाई कर तोड़ दिया पैर
सूर्यप्रकाश घृतलहरे
बिलासपुर – जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला दृश्य सामने आया है। जहाँ एक अधेड़ महिला को एक युवक द्वारा सरेराह लात और डंडे से पीटा गया है। जिसका विडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक के पास मेन रोड का बताया जा रहा है। जिसमे अधेड़ उम्र की एक महिला को एक युवक द्वारा पहले तो फिल्मी स्टाइल में लात मारकर रोड में गिरा दिया गया। फिर बड़े डंडे से बीच सड़क में उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान महिला युवक को रोकने का प्रयास करती नजर आ रही है।
लेकिन युवक को महिला की बेबसी नही दिखी और उसने महिला की डंडे से पिटाई कर दी। जिससे महिला की पैर टूट गई।बताया जा रहा है कि उक्त युवक का नाम शिव श्रीवास है जो सरकण्डा क्षेत्र का ही है, इस बीच वहां मौजूद लोग केवल तमाशा देखते रहे, कोई उसे रोकने नही आया, जिसका विडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसे देख हर कोई उक्त घटना की निन्दा करते हुए सरकंडा पुलिस कि चुप्पी पर सवार उठा रहे है। ऐसे में सवाल यह भी है कि क्या घटना को अंजाम देने वाले युवक को पुलिसिया कार्रवाई का कोई डर नही था या फिर क्षेत्र में स्थानीय पुलिस कि छवि गुंडा तत्व के लोगों पर नाकाफी साबित हो चुकी है। घटना की शिकायत पीड़ित महिला कमला वंशकार की बेटी दीपिका वंशकार ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई है, वही घायल महिला का इलाज सिम्स में जारी है, जिस पर पुलिस ने आरोपी शिव श्रीवास के खिलाफ धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।