तखतपुर

अपहरण कर किसान की हुई थी हत्या….अँधे क़त्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मिली सफलता

सूर्यप्रकाश घृतलहरे

तखतपुर– कुंडा थाना क्षेत्र के पंडरिया रोड में बीते दिनों में हुए किसान के हत्या के मामले में तखतपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहाँ घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही घटना में शामिल अन्य तीन आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों भगवानराम विश्नाई की डेड बॉडी कुण्डा कबीरधाम सड़क किनारे मिली थी। जिसकी जांच तखतपुर पुलिस कर रही थी।

इसी बीच उन्हे पता चला कि मृतक भगवानराम विश्नाई का जबलपुर से आए स्वराज माजदा के चालक सनम अंसारी के मध्य सब्जी के पैसे को लेकर मारपीट विवाद हुआ था। जिसका बदला लेने आरोपी गुलसेर अहमद, सहवान उर्फ सनम अंसारी व अन्नू गौर एवं गुलशन सभी चारों ने मिलकर हुण्डई आई-20 कार क्रमांक MP 20 CL 9305 में बांसाझाल आए और भगवानराम विश्नोई का अपहरण कर हत्या कर दिए तथा शव को कुण्डा कबीरधाम सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए थे।

पुलिस घटना के बाद से ही आरोपियों कि तलाश कर रही थी। इसी बीच उन्हे घटना का मुख्य आरोपी गुलसेर अहमद के ठिकाने का पता चला जहां दबिश देकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन सहित हथियार मिले है। जिन्हे जब्त कर पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही घटना में शामिल सहवान उर्फ सनम अंसारी व अन्नू गौर एवं गुलशन की तलाश कर रही है।

इस कार्यवाही में निरीक्षक एस.आर. साहू थाना प्रभारी तखतपुर, उपनिरी. गोपाल सतपथी, सउनि मनोज शर्मा चौकी प्रभारी जूनापारा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र मिश्रा, आरक्षक रामलाल सोनवानी, राकेश भारद्वाज । एसीसीयू टीम – आरक्षक तरुण केशरवानी, प्रशांत राठौर का भूमिका रहा।

BREAKING