कोटा

वाहन चेकिंग के दौरान फिर पकड़ी गई नगदी रकम…कार से मिले 6 लाख रुपए, पुलिस जुटी कार्रवाई में

सूर्यप्रकाश घृतलहरे

बिलासपुर – जिले के बेलगहना चौकी क्षेत्र अंतर्गत केंदा पुलिस सहायता केंद्र में वाहनों की चेकिंग के दौरान फिर एक कार से 6 लाख नगदी को बरामद किया गया है, जिसके संबंध में कोई दस्तावेज या स्त्रोत नही बता पाने पर पुलिस ने रकम को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशानुसार चौकी बेलगहना अन्तर्गत पुलिस सहायता केन्द्र केन्द्रा प्रभारी अशोक मिश्रा सहा उप निरी., आरक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपुत, देवेन्द्र शर्मा, भास्कर साहू द्वारा चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध एवं अवैध वस्तुओं के परिवहन के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के क्रम में वाहनों की सतत चेकिंग किया जा रहा है।

जहाँ आज पुलिस सहायता केन्द्र केन्दा नाका के पास वाहन क्रमांक एम पी 04 जे ई 3339 एम जी ग्लोस्टर चार पहिया वाहन को रोककर विधिवत चेकिंग किया गया। जिस पर सवार ए.सत्यनारायण प्रसाद पिता रामा कोटईया उम्र 51 वर्ष निवासी तिरुमलाईगिरी जिला हैदराबाद तेलंगाना के कब्जे से एक लाल प्लास्टिक थैले में 500 रूपये के सौ-सौ नोटो का कुल 12 बंडल जिसमें 500 रूपये के कुल 1200 नोट कीमती 600000/- (छः लाख रूपये) रखा पाया गया। रूपये रखने के संबंध में पूछताछ करने पर रेल्वे में ठेकेदारी करना एवं लेबर पेमेन्ट हेतु उक्त रकम स्वयं के पास रखना बताया। किन्तु स्वयं के पास मौजूद रकम के स्त्रोत के संबंध में कोई संतुष्टि कारण एवं वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया। लिहाजा उक्त रकम को जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।

BREAKING