Uncategorized

किसान आया हार्वेस्टर की चपेट में… मौके पर हुई मौत …

दुर्गा प्रजापति

बिलासपुर
मस्तूरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मस्तूरी में एक किसान हार्वेस्टर से अपने खेत के धान की कटाई करवाते वक्त हार्वेस्टर की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही सूचना के बाद मौके पर मस्तूरी पुलिस पहुंच आगे की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मस्तूरी निवासी वीरेंद्र यादव पिता संतराम यादव उम्र 45 वर्ष दोपहर 2 बजे के आसपास नहर पार किनारे अपने खेत में धान की कटाई के लिए गए थे जो अपने पिता और अन्य परिजनों के साथ हार्वेस्टर क्र.PB 57 A 2817 से धान कटाई करवा रहे थे।

तभी धान कटाई करते हुए मोड़ने के लिए ड्राइवर  हार्वेस्टर को पीछे कर रहा था जहाँ हार्वेस्टर के पिछले हिस्से से वह टकरा गए जिससे सर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। वही धान के कटे हुए पराली से मृतक पूरी तरह ढक गया था जिसको मृतक के पिता ने जानकारी होने पर पराली से ढूंढ कर निकाला और तत्काल उठाकर मस्तूरी स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ  परीक्षण उपरांत डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने मस्तूरी पुलिस को इसकी सूचना दी मस्तूरी पुलिस ने घटनाकारित हार्वेस्टर को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

BREAKING