मस्तूरी

घर से गायब नवजात बच्ची की दो दिन बाद घर के पास कुएं में मिली लाश… पुलिस जुटी जांच में

मस्तूरी – थाना क्षेत्र के ग्राम किरारी से रविवार रात 2 बजे के लगभग घर से गायब 24 दिन की नवजात मासूम की तलाश आखिरकार मंगलवार की दोपहर पूरी हो गई, पुलिस जांच के दौरान एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया था, जिनके द्वारा मंगलवार सुबह से घर के पास स्थित तालाब में सर्चिंग की गई, जिसके बाद सफलता नहीं मिलने पर प्रार्थी के घर के सामने पड़ोसी के कुएं में खोजबीन की गई जहां बच्ची की लाश मिली है। वही मौके पर बिलासपुर ग्रामीण एएसपी अर्चना झा सहित भारी संख्या में पुलिस मौजूद है, जो घटना की जांच में जुटी हुई है।

देर रात बच्ची हुई थी गायब…

ग़ौरतलब है कि रविवार की रात ग्राम किरारी में रहने वाली महिला की लगभग 2 बजे जब नींद खुली तो उसके पास सो रही महज 24 दिनों की बच्ची गायब थी, जिसकी तलाश उसने और परिजनों ने आस पास की लेकिन वह नही मिली, जिसकी सूचना मस्तूरी पुलिस को दी गई थी, मौके पर पहुँची पुलिस ने पाया कि घर के दोनों दरवाजे महिला ही ने खुद बन्द किये थे, इसके बावजूद बच्ची गायब थी, परिजनों से पूछताछ कर पुलिस लगातार बच्ची की तलाश में थी, किसी अनहोनी की आशंका से पुलिस पास के तालाब और कुएँ में भी तलाश करने में जुट गई, जिन्हें मंगलवार दोपहर आखिरकार लापता बच्ची की लाश घर के सामने पड़ोसी के कुएँ में मिली है, जिसे बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है वही पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करने वाली है।

हृदयविदारक घटना से लोगों में आक्रोश…

महज 24 दिनों की मासूम बच्ची की लाश कुएं में मिलने की घटना से लोग आक्रोशित है, घटना की वजह क्या रही होगी और किसने ऐसा किया होगा, इसे लेकर सभी अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे है, फ़िलहाल पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई है जो जल्द ही वारदात की वजह और दोषियों का खुलासा करेगी।

BREAKING