छात्र हित में भाजयुमो नेता ने खुलवाया परीक्षा केन्द्र
जगदलपुर। पंडित सुन्दर लाल शर्मा विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए शासकीय नवीन महाविद्यालय तोकापाल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। इस परीक्षा केन्द्र में बस्तर के सुदूर क्षेत्रों से आए महिला एवं पुरूष तथा दूधमुंहे बच्चों के साथ माताएँ परीक्षाएं दिला रहे थे।
पं. सुन्दर लाल शर्मा विश्वविद्यालय ने कुछ कारण बताकर बिना किसी पूर्व सूचना के परीक्षा केन्द्र को परिवर्तित करते हुए श्री वेदमाता गायत्री शिक्षा महाविद्यालय में परीक्षा केन्द्र खोला गया था, जिसके कारण सुदूर वनांचल क्षेत्र से आने वाले परीक्षार्थियों ने पुन: नवीन महाविद्यालय तोकापाल में परीक्षा केन्द्र खोलने की मांग को लेकर प्राचार्य टी.आर. रात्रे से मिले थे।
अधिक संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र की मांग कर रहे थे। परीक्षार्थियों के द्वारा प्राचार्य को आवेदन देने के बाद विश्वविद्यालय से निवेदन के बावजूद यहां परीक्षा केन्द्र नहीं खोला जा रहा था।
इस दौरान प्राचार्य और विद्यार्थियों ने उक्त समस्या की जानकारी पूर्व छात्र नेता व भाजयुमो प्रदेश मंत्री जयराम दास को दी। जिस पर छात्र समस्या को ध्यान में रखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर उन्होंने सीधे पं. सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति श्री वंश गोपाल सिंह से चर्चा कर उचित कार्यवाही के लिए निवेदन किया।
जिस पर उन्होंने तत्काल निर्णय लेते हुए परीक्षा केन्द्र यथावत नवीन महाविद्यालय तोकापाल में स्थानांतरित कर दिया। स्थानांतरण के बाद संस्था के प्राचार्य एवं विद्यार्थियों ने उक्त सहयोग के लिए भाजयुमो नेता जयराम दास का आभार व्यक्त किया।