छप्पर बनाने छत पर चढ़े 2 व्यक्ति आये 11 केवी करंट की चपेट में….1 की मौत, दूसरा गंभीर, पामगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
जांजगीर चांपा – 11केवी तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है वही दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडीपारा वार्ड नंबर 10 में घर की छत के खप्पर को पलटने के लिए चढ़े दो व्यक्ति 11 केवी विद्युत तार की चपेट में आ गए। जिसमे से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हुई,तो दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसका उपचार अस्पताल में उपचार जारी है।
घटना आज सुबह 9 बजे के लगभग की है जहाँ अमृत सिदार 45 वर्ष और भरत लाल लहरे 50 वर्ष चंडीपारा के वार्ड नंबर 10 में हुकुम बाई साहू के घर की छप्पर को पलटने के लिए ऊपर चढ़े हुए थे। अमृत सिदार ने छत में लगे लोहे के पाइप को निकाल रहा था। तभी छत से होकर गुजरी 11 केवी विद्युत तार की चपेट में दोनो आ गए। जिसमे अमृत सिदार की मौके पर ही मौत हुई थी। वही भरत लाल भी झुलस गया है जिसका हॉस्पिटल में इलाज जारी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पामगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।