खूंटाघाट डेम में 3 दिनों से लापता पीएससी कोचिंग छात्र की मिली लाश….सायकल स्टैंड में खड़ी थी स्कूटी, परिजन और पुलिस जुटी थी तलाश में
बिलासपुर – शहर के दयालबंद क्षेत्र में रहकर सीजी पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र की लाश आज सुबह 10 बजे के करीब खूंटाघाट डेम रतनपुर में मिली है, छात्र 3 दिनों से लापता था, मोबाईल स्विच ऑफ होने के बाद से ही परिजन उसकी तलाश में थे, वही परिजनों ने सिटी कोतवाली पुलिस में उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी। जिसके बाद से ही पुलिस भी छात्र की तलाश में जुट गई थी। इस दौरान सोमवार सुबह खूंटाघाट के मछवारो ने एक युवक की लाश डेम में तैरती हुई देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और लापता युवक के परिजनों को बुलवाया गया, जहाँ परिजनों ने मृतक की पहचान भेक सिंह पिता गणेश राम 26 वर्ष निवासी बेमेतरा के रूप में की वही पुलिस को युवक की स्कूटी भी खूंटाघाट के सायकल स्टैंड में 3 दिनों से लावारिस खड़ी होने की जानकारी मिली, जिसकी भी पहचान परिजनों ने कर ली है। मामले में पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर अपनी जांच शुरू कर दी है, छात्र यहाँ किसके साथ पहुँचा था और उसके साथ क्या हुआ इन तमाम पहलुओं जांच की जा रही है।