सीपत

नहर में मिली संदिग्ध अवस्था में अज्ञात युवक की लाश… सीपत थाना क्षेत्र का मामला

सीपत – थाना क्षेत्र में नहर में एक अज्ञात युवक की लाश मिली है जो पानी में औंधे मुंह पड़ी हुई थी, जिसकी सूचना पर सीपत पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के सीपत एनटीपीसी मटेरियल गेट के पास से गुजरी खारंग जलाशय के नहर में बनी बहेरा पुल के नीचे ग्रामीणों ने सोमवार शाम 5 बजे के आसपास एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 30 वर्ष की लाश नहर के पानी में औधे मुंह के बल पड़ी हुई देखी,

जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने सीपत पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और लाश की शिनाख्त के लिए आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की गई है। मौके पर शिनाख्त न होने पर अज्ञात शव को पोस्टमार्टम हेतु मरचूरी भेज दिया गया है जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह स्पष्ट होगी। फ़िलहाल सीपत पुलिस आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।

BREAKING