बिलासपुर

महिला को झांसा देकर ठगी का मामला….दिन दहाड़े पुराना बस स्टैंड से 2 आरोपी महिला को ले गए साथ फिर कंगन लेकर हुए गायब,

बिलासपुर – दिनदहाड़े महिला को पैसे दिलाने के नाम पर दो आरोपियों द्वारा गहने की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी लिखित शिकायत पुराना बस स्टेण्ड निवासी शांति बाई यादव ने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। जहा उसने बताया कि मंगलवार को प्रार्थिया एक घर से बर्तन मांज कर निराला नगर पुराना बस स्टेण्ड पैदल हाथ में झोला लेकर दूसरे घर जा रही थी कि दोपहर में 02.00 बजे प्रार्थिया राजस्थान जलेबी दुकान के आगे चौक में पहुची थी की उसके पीछे से दो आदमी बाईक में आकर उसके खाते में 4 लाख रुपए लाने की जानकारी देते हुए अपने झांसे में लिया। जिनके झांसे में आकर महिला उनके साथ चली गई।

आरोपियों ने उसे यातायात थाना के पीछे रोड में ले जाकर महिला के हाथ के चांदी के कड़े को बैंक में जमा करने के बहाने ले लिया। उसके बाद वह महिला को तहसील आफिस लेकर गए। जहा उन्होंने महिला को 20 रुपए देकर टिकिट लाने भेजा। जिसके बाद वह दोनो शातिर आरोपी रफू चक्कर हो गए। इसके बाद महिला को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ मामले में महिला ने दोनों आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करते हुए अपने 15 हजार रुपए कीमती चांदी के कड़े की ठगी होने की जानकारी दी है मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

BREAKING