बिलासपुर

अवैध प्लाटिंग का खेल जारी, अधिकारियों की मिलीभगत से भूमाफिया बेखौफ..

बिलासपुर जिले में एक तरफ कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, वहीं तखतपुर तहसील के गांवों में भूमाफिया बेखौफ होकर अपने गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं।

नगर निगम की सीमा से सटे ग्राम पंचायतों में भूमाफिया एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं, और तखतपुर तहसील की सीमा में बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, मंगला से लेकर लोखंडी और घुरू से सैदा तक के इलाकों में यह अवैध प्लाटिंग धड़ल्ले से की जा रही है। सबसे ज्यादा कच्ची प्लाटिंग शहर से लगे गांवों में हो रही है।

सूत्र बताते हैं कि भूमाफिया छोटे-छोटे स्टॉल लगाकर अपनी जमीनों की बिक्री का प्रचार कर रहे हैं। इसके अलावा, जमीन दलालों के माध्यम से भोले-भाले लोगों को फंसाकर जमीन का सौदा कराया जा रहा है।

सूत्रों का यह भी दावा है कि इस अवैध प्लाटिंग के पीछे राजस्व विभाग के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत है। यही कारण है कि इन भूमाफियाओं को किसी भी प्रकार की कार्रवाई का डर नहीं है और वे खुलेआम जमीन की खरीदी-बिक्री कर रहे हैं।

अब इस गंभीर मामले पर जिले के कलेक्टर से हस्तक्षेप की उम्मीद की जा रही है। जब तक जिला प्रशासन इस गोरखधंधे पर कड़ी नजर नहीं रखेगा और सख्त कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक यह अवैध गतिविधियां रुकने की संभावना कम है।

BREAKING