बिलासपुर

चाकूबाजी :- सरकंडा थाना क्षेत्र में बीती रात फिर चाकूबाजी की घटना….1 युवक हुआ घायल, कई आरोपियों मिलकर किया हमला,

बिलासपुर – जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र से फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जिसमें विवाद करते हुए कुछ आरोपियों ने 1 युवक से मारपीट करते हुए चाकू मार दिया है। मिली जानकारी के अनुसार श्रीराम नगर बंधवापारा निवासी युवक लोकेश दुबे बीती रात 11:55 बजे लड़खड़ाते लहूलुहान अपने घर पहुँचा और गिर गया, परिजनों ने उसे ऐसे देखा तो पूछताछ की और सिम्स हॉस्पिटल लेकर पहुँचे जहाँ उसे भर्ती कर उपचार कराया जा रहा है, वही घायल युवक ने परिजनों को बताया कि वह रात में 10 बजे के करीब जबड़ापारा के नीरज, मेटलु और लाऊ पंडित सहित अन्य युवको ने उसे घेर लिया और पुराने विवाद पर उससे मारपीट करने लगे,

जिसमें से आरोपी युवक नीरज द्वारा धारदार हथियार से उसपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया जिससे घायल युवक लोकेश के पीठ, गर्दन के पास और चेहरे में चोट लगी है,

जिससे लहूलुहान युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, इधर मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने नीरज, मेटलू, लाऊ पंडित एवं उसके अन्य साथी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

BREAKING