मल्हार

मल्हार: जुआरियों के फड़ में पुलिस ने दी दबिश, मौके से 3 जुआरी चढ़े हत्थे, कब्जे से नगदी रकम सहित ताशपत्ती जब्त

मल्हार – खेत में जमी जुए की महफिल में मल्हार पुलिस ने दबिश देकर तीन जुआरियो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 1940 रुपए बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार मल्हार पुलिस अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली की ग्राम धनगवां टंडन मोहल्ला खेत के पास कुछ जुवारी 52 पत्ती तास में रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे है। जिसपर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को आते देखकर कुछ जुआरी अंधेरे में झाड़ी का फायदा उठाकर भाग निकले।

लेकिन पुलिस ने धनगवां निवासी सूरज बंजारे ,शत्रुहन टंडन , शिवकुमार टंडन जुआ खेलते मिले। जिसपर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 1940 रू, एक नग बोरी फट्टी, 52 पत्ती तास बरामद किया है। मामले में धारा 3(2)-LCG के तहत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

BREAKING