पचपेड़ी

पचपेड़ी: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को लिया चपेट में, ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हुआ चालक,2 गंभीर सिम्स रिफर

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह 11, के आसपास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार दो लोगों को गंभीर चोट पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनसरी – सोन मोड के पास बुधवार सुबह सोनसरी तरफ से आ रही पचपेड़ी थाना क्षेत्र के जाेंधरानिवासी दिगंबर पटेल पिता संतोष पटेल उम्र 25 वर्ष अपने साथी गणेश पटेल पिता जनकु पटेल उम्र 20 वर्ष अपने बाइक क्र. CG 22 K 0735
सवार होकर अपने घर जाेंधरा की ओर जा रहे थे

तभी लगभग 11,30 बजे के आसपास सोनसरी – सोन मोड के पास पहुंचे ही थे तभी सामने जाेंधरा तरफ से ईट लोड तेज एवं लापरवाही पूर्वक आ रही लाल कलर की बगैर नंबर की महिंद्रा ट्रैक्टर ने सामने से बाइक सवारों को जोरदार ठोकर मार दी जिससे बाइक चालक और पीछे बैठे दिगम्बर पटेल और गणेश पटेल के चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई है जिसे आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायलों को तत्काल उपचार हेतु

मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर स्थित सिम्स हॉस्पिटल रिफर किया गया है वही दुर्घटनाकारित को घटनास्थल में ही छोड़ चालक मौके से फरार हो गया है । जिसकी पुलिस पतासाजी में जुट गई है।

BREAKING