चाकूबाजी:- बाइक मांगने पर नही देना पड़ा भारी…आरोपी ने पिता पुत्र पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला,
बिलासपुर – मामूली बात पर पिता पुत्र पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। जहा घायलों की शिकायत के बाद चकरभाठा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला अंबेडकर चौक बोदरी का बताया जा रहा है। जहा रहने वाले मनहरण कौशिक जो की नगर पंचायत बोदरी चकरभाठा में पंप ऑपरेटर का काम करते है। वह रोज की तरह ही गुरूवार कि शाम पंप चालू करने अंबेडकर चौक बोदरी गए हुए थे। जहा गांव के शनि वर्मा ने अपने काम के लिए मनहरण कौशिक से बाइक मांगा। लेकिन उन्होंने उसे मना कर दिया। जिसके बाद शनि वर्मा उनके साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगा।
जिसकी सूचना पाकर प्रार्थी का पुत्र गया प्रसाद कौशिक भी मौके पर पहुंचा। जहा आरोपी ने दोनो पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने गया प्रसाद कौशिक के बाये पसली में दो बार चाकू मारा। यही नहीं मनहरण कौशिक को भी इस दौरान गंभीर चोट आई है। मामले में प्रार्थी के शिकायत के बाद पुलिस ने शनि वर्मा के खिलाफ धारा 118(1)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वही मामले में जांच शुरू कर दी है।