पचपेड़ी
अज्ञात कारणों से युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या..पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना,
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह अपने ही घर में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुकुर्दीकला (बड़े)
में बजरंग चौक के पास अपनी मां के साथ रहने वाले फिरतु मेहर पिता स्व: आजू राम मेहर उम्र 22 वर्ष बीती रात खाना खाकर अपने कमरे में सो गया सुबह जब फिरतु की मां रमती बाई सोकर उठी तो देखा कि उसका बेटा फिरतु घर के अंदर परछी के म्यार में साड़ी के सहारे फांसी लगा झूल रहा है।
जिसके बाद इसकी सूचना आसपास के लोगो के साथ गांव के कोटवार और सरपंच को दी जिन्होंने इसकी सूचना पचपेड़ी थाना में दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को फंदे से उतार अपनी कारवाई में जुट गई है।