रतनपुर
ओवरटेक करते ट्रक और अज्ञात वाहन में हुई टक्कर… ट्रक चालक की केबिन में फंस कर हुई मौत
रतनपुर– बीती रात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जाली के ठाकुर ढाबा के सामने हाइवे पर 10:35 बजे ओवरटेक करते हुए ट्रक क्रमांक सीजी 10 सी 6765 के चालक राम सिंह की टक्कर सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से हो गई जिससे मूलतः मिर्जापुर उत्तरप्रदेश निवासी चालक रामसिंह की मौके पर केबिन में फंसकर मौत हो गई। ट्रक के आगे दूसरी ट्रक में मृतक का बेटा राकेश सिंह चल रहा था,
जो दोनों विश्रामपुर से ट्रक में कोयला लोडकर भिलाई लेकर जा रहे थे, मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे बेटे राकेश सिंह ने इसकी शिकायत रतनपुर पुलिस से की जिसपर रतनपुर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतातलाश में जुट गई है।