मस्तूरी

हाइवा के सामने बाइक अड़ा ड्राइवर से मारपीट… गाड़ी में तोड़फोड़ कर लूटपाट की वारदात, मस्तूरी थाना क्षेत्र का मामला

मस्तूरी – थाना क्षेत्र में 3 अज्ञात बाइक सवारों ने हाइवा में तोड़फोड़ व ड्राइवर से मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम भिलाई निवासी बजरंग सिंह ठाकुर ने बताया कि वह मां शारदा उद्योग क्रेसर माइंस की गाड़ी में ड्राइवरी करता है जो बुधवार रात 9 बजे के आसपास जांजगीर जिले के KSK पॉवर प्लांट से राखड लोड कर मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम लिमतरा कर्रा राखड़ को खाली करने जा रहा था जो कर्रा मोड के पास पहुंचा ही था तभी बाइक क्र. CG 10 AQ 1154 में सवार 3 अज्ञात लोग हाइवा के सामने अपनी बाइक को अड़ा हाइवा को रोक दिए और ड्राइवर से गाली गलौच करते हुए हाथ में रखे

पत्थर से हाइवा के सामने वाला शीशे को मारकर तोड़ने लगे जिसको ड्राइवर ने मना किया जिसके बाद अज्ञात तीनों गाड़ी के केबिन में चढ़कर बगल वाला शीशा को भी तोड़फोड़ करने लगे और ड्राइवर से मारपीट करने लगे मारपीट करने के बाद तीनो बदमाशों ने ड्राइवर के जेब में रखे नगदी रकम 2 हजार रुपयों सहित गाड़ी में रखे जैक रॉड,छोटा वाला व्हील पाना एवं गाड़ी की चाबी छीनकर मौके से दर्रीघाट की ओर भाग निकले जिसके बाद ड्राइवर ने इसकी सूचना अपने मालिक के साथ डायल 112 को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराध दर्ज कर अज्ञात बाइक सवारों की पता तलाश में जुट गई है।

BREAKING