बिलासपुर

बिलासपुर :- युवतियों को घर छोड़ने आये युवकों से असामाजिक तत्वों ने की मारपीट… गाली गलौच के बाद धारदार हथियार से हमला,

बिलासपुर – तोरवा थाना क्षेत्र के सतबहनिया मंदिर देवरीखुर्द निवासी दो युवतियों को घर छोड़ने आये 2 युवको पर बीती रात असामाजिक तत्वों ने हमला करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया है, जिसमे एक युवक को आरोपियों ने धारदार हथियार से भी चोट पहुँचाया है। घटना के बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा निवासी गोविंद दास मानिकपुरी जो कोनी ने टीएनमी कैफे में काम करता है बीती रात कैफे बंद कर अपने साथी अभय कुर्रे के साथ एक बाइक में और रानी मार्को, राखी थापा एक स्कूटी में निकले थे, युवक युवतियों को देवरीखुर्द छोड़ने आ रहे थे, तभी रात 11:30 बजे के लगभग तोरवा गुम्बर पेट्रोल पंप के पास बलबीर ध्रुव , राकेश ध्रुव व उसके अन्य साथी सामने आए और युवतियों को रोक कर उनका नाम पूछने लगे, जिस पर प्रार्थी ने जब नाम पूछने की वजह पूछी तो आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए उस पर हमला कर दिया, मारपीट के दौरान किसी ने धारदार हथियार से प्रार्थी के कमर के ऊपर वार कर दिया जिससे खून बहने लगा, मौके पर प्रार्थी के साथियों ने उसे बचाया और हॉस्पिटल लेकर गए। घटना से घायल प्रार्थी ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने बलबीर ध्रुव , राकेश ध्रुव व उसके अन्य साथी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

BREAKING