बिलासपुर
सोशल साइट्स पर दोस्ती फिर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण…धोखेबाज आरोपी गिरफ्तार,
बिलासपुर – सोशल साइट में दोस्ती कर शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लव सेक्स और धोखा के तर्ज पर हुए इस घटना में पुलिस ने प्रार्थिया के शिकायत के कुछ घंटों के भीतर ही आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली प्रार्थीया ने 16 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की 2022 में आयुष पाण्डेय उर्फ रिषु से उसकी जान पहचान हुई थी,
जिससे बातचीत होती थी कि इस दौरान आयुष पाण्डेय शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाकर दैहिक शोषण कर बालात्कार किया है और शादी करने से अब इंकार कर रहा है। मामले में सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जबड़ापारा गली नं. 3 निवासी आयुष पाण्डेय उर्फ रिषु को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।