बिलासपुर

प्लम्बर से 2 बाइक सवार 4 आरोपियों ने चाकू की नोक पर लूटपाट की घटना को दिया अंजाम….देर रात हाइवे में अपराधियों का आतंक, सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का मामला,

बिलासपुर – सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलपहरी ओवरब्रिज के पास गुरुवार की देर रात 9:30 बजे 2 बाइक सवार 4 आरोपियों ने अपने घर लौट रहे बाइक सवार प्लम्बर से चाकू की नोक पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है, जिन्होंने चकरभाठा ग्राम कड़ार निवासी प्रार्थी चंद्रप्रकाश चौहान से मोबाइल, पर्स और नगदी 1200 रुपए की लूट की है। मामले में प्रार्थी ने बताया कि वह गुरुवार को जयरामनगर से लौट रहा था तभी रात 9:30 बजे के करीब सिलपहरी ओवरब्रिज के नीचे तालाब के पास 2 बाइक सवार 4 आरोपी उसके बाइक के सामने आकर रुके और गाली गलौच करने लगे,

जिन्होंने चाकू निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल, पर्स और नगदी 1200 रुपए को लूट कर फरार हो गए, जिसके बाद प्रार्थी ने मामले की शिकायत दूसरे दिन सिरगिट्टी थाने पहुँचकर दर्ज कराई है,पुलिस ने अज्ञात 04 व्यक्ति के खिलाफ धारा 309(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

BREAKING