बिलासपुर

घोषित पंचायत चुनाव कार्यक्रम….जिले में पहले चरण में मस्तूरी, दूसरे चरण में बिल्हा, तीसरे चरण में कोटा और तखतपुर में होंगे मतदान,

बिलासपुर – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, इसके साथ ही तीन चरणों मे होने वाले पंचायत चुनाव में मतदान की स्थिति भी निर्धारित हो गई है, जिसमें बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड में पहले चरण में 17 फरवरी को मतदान होंगे, वही दूसरे चरण में बिल्हा विकासखंड में 20 फरवरी को मतदान होंगे और तीसरे चरण में कोटा एवं तखतपुर में 23 फरवरी 2025 को मतदान होंगे।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु तीनों प्रथम चरण, द्वितीय चरण, तृतीय चरण के लिए जारी घोषित कार्यक्रम….

1.निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन ( जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ) ,स्थानों ( सीटों ) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन ( रिटर्निंग आफिसर द्वारा ), नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना ( रिटर्निंग आफिसर द्वारा )- 27.01.2025

2 . नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख- 03.02.2025

3 . नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा ( जांच ) ( रिटर्निंग आफिसर द्वारा ) – 04.02.2025

4. अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख- 06.02.2025

5. निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना , प्रकाशन करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन ( रिटर्निंग- 06-02-2025

8 . मतदान ( यदि आवश्यक हो ) एवं मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना- 17, 20, 23-02-2025

9 . खण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना ( यदि आवश्यक हो )- 18, 21, 24-02-2025

10 . सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा

1 . पंच , सरपंच , जनपद पंचायत के मामले में खण्ड स्तर पर – 19, 22, 25.02.2025

2. जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय पर – 20, 23, 25.02.2025

BREAKING