मल्हार

मल्हार नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए केंवट समाज से सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता ने की दावेदारी….वरिष्ठ नेताओं से मिलकर किया गया निवेदन,

मल्हार – नगरीय निकाय चुनाव में इस बार नगर पंचायत मल्हार में अध्यक्ष पद के लिए केंवट निषाद समाज के समाज सेवी व सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त ने भाजपा के दिग्गज नेताओं से सौजन्य भेंट कर भाजपा से टिकट की मांग की है। विगत 10 वर्षों से सक्रिय रूप से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप से समाज सेवा करने वाले वाले श्री कैवर्त 2014 से 2019 तक युवा मोर्चा में मंत्री के पद पर रहते हुए काम किए है व संयोजक का पद भी 2019 से सम्हाले हुए है इस दौरान उन्होंने भाजपा के लिए जमीनी स्तर पर काम कर पार्टी की मजबूती के लिए काम किया है। श्री कैवर्त ने बताया कि वे बाल्यकाल से ही केंवट समाज के सभी कार्यो में बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर युवाओ को मुख्य धारा से जुड़े रहने के लिए काम किए। इस दौरान वे 2019 में अपने वार्ड से पार्षद पद के लिए चुनाव में भी उतरे।

नशे के विरुद्ध किया काम….जारी है जागरूकता अभियान

श्री कैवर्त ने सबसे उल्लेखनीय कार्य 2006 से शुरू किया जिसके लिए वे सत्य निज नाम संस्था से जुड़कर नशे के खिलाफ युवाओ में जागरूकता फैलाई जिसका बेहतर प्रतिसाद भी मिला। परिणाम स्वरूप संस्था ने उन्हें अध्यक्ष पद की जवाबदारी दी जो आज तक कायम है। उनका मानना है कि वर्तमान में समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा विभिन्न प्रकार का नशा ही है जो खासकर युवाओ को बर्बाद कर रहा है ऐसे में युवाओ को नशा छोड़कर मुख्य धारा में लाना पूण्य कार्य है जिसके लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। नशे के विरुद्ध जनआंदोलन से जागरूकता लाने का अभियान जारी रहेगा। इसके अलावा उन्हें कराते खेल में व शास्त्रीय संगीत में भी विशेष रुचि है। आध्यात्मिक विषयो के परिचर्चा में शामिल होकर युवाओ को सनातन संस्कृति की गहराइयों से परिचित कराने के लिए वे बैठक भी करते है।

उनका मानना है कि भारतीय जनता पार्टी ही हिंदुस्तान की तस्वीर बदल सकती है और इस दिशा में काम भी तेजी से हो रहा है। भाजपा में रहना ही गर्व की बात है और इस पार्टी के नेता जमीनी कार्यकर्ताओ को विशेष महत्व देती है इसलिए मुझे उम्मीद है कि इस बार के चुनाव में अध्यक्ष पद के दायित्व के लिए मौका देगी जिसके लिए उन्होंने पार्टी के कई नेताओं से सौजन्य भेंट कर अपना बायोडाटा सौपा है। सभी कार्यकर्ताओं व नेताओ से मधुर संबंध भी है।

BREAKING