ट्रक ने बाइक सवार को लिया चपेट में…गंभीर चोट लगने से मौके पर ही हुई मौत,
![](https://thecgtimes.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250122_155100-780x470.jpg)
रतनपुर – बीती रात रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगी अमराई के पास ट्रक की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। जिसकी लिखित शिकायत मृतक के भाई रमतला निवासी दीपक यादव द्वारा रतनपुर थाने में दर्ज कराई है। जहाँ उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई संजय यादव मंगलवार को 01 बजे लेबर पता करने ग्राम सिल्ली मोटर सायकल होण्डा साईन क्र CG 10 BN 4059 से गया था। जब रात तक घर नही लौटे तो परिजनों ने उनके नंबर पर संपर्क किया।
तब पता चला कि रात्रि करीबन 08-00 बजे जोगी अमराई के पास मेन रोड में ट्रक क्र.- CG 16 CQ 7560 के चालक के द्वारा तेजी और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए संजय यादव को अपने चपेट में ले लिया। जिसे रतनपुर स्थित अस्पताल भिजवाया गया। जहाँ उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर मामले में रतनपुर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ़ 106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।