धान खाली कर वापस जा रही ट्रेक्टर ट्राली सहित गिरी नदी में….चालक की हुई मौके पर मौत, पुल पर रेलिंग नही होना बनी हादसे का कारण,
कोटा – धान खरीदी केंद्र से धान खाली कर के लौट रही ट्रैक्टर ट्राली सहित अनियंत्रित होकर नदी में गिरने से चालक की मौत हो गई है, मामला कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोंगसरा की है, मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मोहाली निवासी मोनू धुर्वे पिता रामलाल धुर्वे उम्र 38 वर्ष ट्रैक्टर से खोंगसरा धान खरीदी केन्द्र धान लेकर आया था, जो धान खाली कर वापस लौट रहा था, तभी ट्रेक्टर ट्राली ग्राम पंचायत खोंगसरा के सरगोंड़ नदी के पुल में अनियंत्रित होकर नदी में पलटी गई, जिससे ट्रेक्टर चालक मोनू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, इस घटना सूचना आस पास के लोगों ने बेलगहना चौकी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है, वही ट्रैक्टर को भी नदी से निकाला जा रहा है।
पुल पर नही है साइड गार्ड…
इस हादसे के पीछे पुल पर रेलिंग नही होने को बताया जा रहा है, ग्रामीणों के अनुसार अक्सर बारिश के दिनों में इस पुल पर हादसे होते रहते है, वही सामान्य दिनों में भी रेलिंग नही होने से नदी में गिरने का खतरा बना रहता है, जिस ओर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है।