स्कूली छात्र से मारपीट कर चाकू से हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार…. सरकंडा पुलिस ने की कार्रवाई
बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र में लोयला स्कूल के छात्र पर चाकू से हमला करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । मिली जानकारी के अनुसार , 29 जनवरी को निखिलेश्वरम कॉलोनी निवासी श्रीजय कश्यप अपने भाई लक्ष्य कश्यप को लेने स्कूल पहुंचा था । इसी दौरान कान्हा साहू नामक युवक ने उससे विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते नकुल यादव ने श्रीजय पर ईंट से हमला कर दिया और उसका भाई श्रीयांक कश्यप बीच – बचाव करने आया तो कान्हा और हर्ष उपाध्याय ने चाकू से उसके पेट पर वार कर दिया । घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सीएसपी सिद्धार्थ बघेल और थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडे के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गई । 30 जनवरी को पुलिस ने घेराबंदी कर हर्ष उपाध्याय 21 वर्ष और समीर साहू 18 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने पूछताछ अपराध स्वीकार कर लिया, जिनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।