महिला सुरक्षा और वार्ड के विकास के लिए, यदुनंदन नगर वार्ड क्रमांक 6 की कांग्रेस प्रत्याशी सुधा गोपाल सिंह ने जनता से मांगा समर्थन

बिलासपुर – नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर वार्ड क्रमांक 6, यदुनंदन नगर की कांग्रेस प्रत्याशी सुधा गोपाल सिंह ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने वार्डवासियों से मुलाकात कर अपने पूर्व कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए, वार्ड के चहुंमुखी विकास और महिला सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
पिछले कार्यकाल की मुख्य उपलब्धियाँ:
✔ सतनामी, ठाकुर और गुप्ता समाज भवन का निर्माण
✔ साईं विहार में बोरवेल और पाइपलाइन बिछाने का कार्य
✔ हनुमान मंदिर से शिव मंदिर मार्ग पर नाला निर्माण
✔ नाली एवं चबूतरा निर्माण पर लाखों रुपए का खर्च
✔ कोरोना काल में जरूरतमंदों को राशन वितरण एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना
महिलाओं की सुरक्षा और विकास की प्रतिबद्धता:
जनता से संवाद के दौरान सुधा गोपाल सिंह ने कहा—
“मेरा लक्ष्य वार्ड को सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर बनाना है। महिलाओं और युवाओं की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता होगी, ताकि कोई भी समस्या लेकर भटकने को मजबूर न हो। वार्ड को अपराध मुक्त बनाकर स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा।”
चुनावी वादे और प्राथमिकताएँ:
✅ हर वार्डवासी की समस्याओं का त्वरित समाधान
✅ सड़क, बिजली और पानी की समस्याओं का स्थायी समाधान
✅ महिला सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी समिति का गठन
✅ युवाओं के लिए नशामुक्ति अभियान और खेल सुविधाओं का विस्तार
✅ सरकारी योजनाओं का महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ दिलाने की पहल
✅ 24×7 हेल्पलाइन सेवा, जिससे नागरिकों की समस्याओं का तुरंत निवारण हो
✅ शिक्षा का विस्तार – स्कूलों को 12वीं कक्षा तक की मान्यता दिलाने एवं सुरक्षा के लिए बाउंड्री निर्माण
✅ सीसीटीवी कैमरा और पुलिस चौकी की स्थापना, जिससे वार्ड में 24×7 निगरानी सुनिश्चित की जा सके
✅ सीसी रोड की जगह डामर रोड की पहल, ताकि जलभराव की समस्या से राहत मिले
जनता से अपील:
“महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं के भविष्य और वार्ड के संपूर्ण विकास के लिए कांग्रेस पार्टी को समर्थन दें और मुझे अपना अमूल्य वोट देकर सेवा करने का अवसर प्रदान करें।”
अब देखना होगा कि जनता सुधा गोपाल सिंह के वादों और पूर्व में किए गए कार्यों पर कितना भरोसा जताती है और चुनाव में क्या फैसला करती है!