Uncategorized

जनता की सेवा ही मेरा कर्तव्य, वार्ड के विकास के लिए रहूंगी समर्पित : सुधा गोपाल सिंह

बिलासपुर – यदुनंदन नगर, वार्ड क्रमांक 6: कांग्रेस प्रत्याशी सुधा गोपाल सिंह ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत वार्डवासियों से मुलाकात की और समर्थन की अपील की। वार्ड में जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया, जहां नागरिकों ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया।

जनता से संवाद करते हुए सुधा गोपाल सिंह ने कहा, “यह वार्ड मेरा परिवार है, और मैं इसके हर सदस्य के लिए पूरी तरह समर्पित हूं। वार्ड के विकास और नागरिकों की भलाई के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी।” उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि यदि उन्हें जनसेवा का अवसर मिलता है, तो बुनियादी सुविधाओं के साथ वार्ड को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।

जनता ने जताया भरोसा, कांग्रेस को मिल रहा समर्थन

जनसंपर्क के दौरान वार्ड के नागरिकों ने अपनी समस्याओं को साझा किया और कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि “हमें ऐसा प्रतिनिधि चाहिए, जो हमारी समस्याओं को समझे और समाधान के लिए तत्पर रहे।” जनता ने उनकी सादगी, ईमानदारी और सेवा-भाव को देखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का भरोसा जताया।

वार्ड के विकास का संकल्प

सुधा गोपाल सिंह ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता वार्ड के नागरिकों की जरूरतें पूरी करना और क्षेत्र को विकास की दिशा में आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा, “मैं वार्ड के हर नागरिक के साथ खड़ी रहूंगी और इसे एक आदर्श वार्ड बनाने के लिए पूरी मेहनत करूंगी।”

जोश से भरे समर्थक, कांग्रेस का बढ़ता प्रभाव

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जोश देखने लायक था। वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नारे गूंजते रहे। इस अभियान में कई वरिष्ठ नेता, कांग्रेस कार्यकर्ता और वार्ड के सम्मानित नागरिक भी शामिल हुए।

✦ जनता का आशीर्वाद, जीत की ओर बढ़ते कदम ✦

जनता के उत्साह और उमड़े जनसमर्थन से यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि वार्ड क्रमांक 6 में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है। नागरिकों ने कहा कि वे इस बार ऐसे प्रत्याशी को चुनेंगे, जो उनके विकास और जनसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे।

BREAKING