मस्तूरी

मस्तूरी :- तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, वृद्ध की मौके पर मौत,

मस्तूरी – बिलासपुर-मस्तूरी मेन रोड पर रविवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अनुराग पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, हादसा रविवार शाम करीब 5 बजे हुआ। लगरा निवासी नंदकुमार केंवट 60 वर्ष अपने बेटे और एक रिश्तेदार के साथ एचएफ डीलक्स बाइक क्रमांक सीजी 10 एएम 3571 से अपनी बेटी के घर भोथीडीह से लौट रहे थे। जब वे अनुराग पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

इस टक्कर से नंदकुमार केंवट बाइक से गिर पड़े और ट्रेलर के पहिये के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों का खतरा लगातार बना रहता है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

BREAKING