डंडे से पीट – पीटकर युवक की हत्या…फिर सबूत मिटाने जंगल मे जला दी लाश, दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर – जिले के कोटा थाना अंतर्गत बेलगहना चौकी क्षेत्र में हत्या कर शव जलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी 2025 की रात से जोबापारा सेमरी निवासी मिलाप सिंह भैना लापता था। परिजनों द्वारा 28 फरवरी को दर्ज कराई गई गुमशुदगी रिपोर्ट के बाद पुलिस जांच में जुटी। जांच के दौरान पता चला कि गांव के ही सतबीर यादव और देवनाथ यादव ने मिलाप सिंह की हत्या की थी। आरोपियों ने कबूल किया कि मृतक ने सतबीर की साइकिल लेकर उसे बेच दिया था, जिससे नाराज होकर दोनों ने 22 फरवरी की रात उसे घर बुलाया और लकड़ी के डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। शव को छुपाने के लिए सेमरी के जंगल में गोबर और लकड़ी से जलाकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की।
पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से जले हुए अवशेष, चप्पल और गमछा बरामद किया, जिसे परिजनों ने मृतक का बताया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा और साइकिल भी जब्त की गई। साक्ष्यों और जांच के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 मार्च 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी कोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, फॉरेंसिक टीम और अन्य अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।